Shoaib Malik, the legendary batsman of the Pakistan cricket team, has made a big record in T20 cricket, Shoaib Malik has touched the figure of 11 thousand runs in T20 cricket as a batsman, Malik who has done so in this shortest format of cricket. Third batsman. Indian skipper Virat Kohli recently completed 10,000 runs while Rohit Sharma is far behind, with former Pakistan captain Malik achieving a major milestone during the National T20 Cup on Thursday.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, शोएब मलिक ने बतौर बल्लेबाज उन्होंने टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन का आंकड़ा छू लिया है, क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में ऐसा करने वाले मलिक तीसरे बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में 10 हजार रन पूरे किए हैं जबकि रोहित शर्मा काफी पीछे हैं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक ने गुरुवार को नेशनल टी20 कप के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
#ShoaibMalik #T20Cricket #BabarAzam